मनीला: फिलीपींस के बकुर की झुग्गियों में लगी आग में एक की मौत हो गई, जबकि करीब 1,000 परिवार विस्थापित हो गए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आग बुधवार को शाम 4.30 बजे लगी।
ये भी पढ़े
एफे न्यूज के मुताबिक, पांच एकड़ क्षेत्र में फैली इन झुग्गियों में इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थो के ज्वलनशील होने की वजह से जल्द ही लगभग 600 घर आग की चपेट में आ गए।
फायर मार्शल सुपरिंटेंडेंट रॉबर्ट पेसिस ने कहा कि एक घर में माचिस से खेल रहे बच्चों से दुर्घटनावश आग लग गई, जो फैलती चली गई।
एफे के मुताबिक, आग्निकांड से लगभग 4,000 लोग प्रभावित हुए हैं। ये लोग घरों के पुनर्निर्माण होने तक अस्थाई तौर पर शिविरों में रहेंगे।
Latest World News