वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की चौंकाने वाली जीत के ख़िलाफ़ कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन और नारेबाज़ी के बाद अब लोगों का ग़ुस्सा जूते पर भी निकलने लगा है। ट्रंप की हार से दुखी और नाराज़ लोगो ने गुरुवार को न्यूयॉर्क, शिकागो, फ़िलाडालफ़िया, बोस्टन, कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, सीटल और अन्य शहरों में प्रदर्शन किया था। विभिन्न जाति, धर्म और आयु वर्ग के लोगों ने ट्रंप पर कट्टरवादी और नस्लवादी होने के आरोप लगाए हैं।
ट्रंप की जीत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह जूते बनाने वाली मशहूर कंपनी न्यू बैलेंस कंपनी के जूतों को जलाते हुए दिख रहा है। उसने यह भी लिखा कि 'आपको जानकर खुशी होगी कि आज मैंने एक छोटा सा बॉनफायर बनाया है।' जबकि दूसरे लोगों ने न्यू बैलेंस कंपनी के जूतों को खिड़की के बाहर फेंकते हुए वीडियो पोस्ट किया है। बहुत से लोगों ने ट्रंप की उन आपत्तिजनक बातों की ओर इशारा किया जो उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहीं थी।
ट्रंप की जीत के समर्थन में कंपनी न्यू बैलेंस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि ट्रंप की जीत अमेरिका को सही दिशा में ले जाएगी। इसके बाद गुस्साए लोगों ने न्यू बैलेंस कंपनी के जूते जलाए और कूड़ेदान में फेंके। इन सभी विवादों को देखते हुए न्यू बैलेंस कंपनी ने एक और बयान जारी कर कहा कि 'हम समुदाय और मानवता में भरोसा रखते हैं।' उसने यह भी कहा कि हमारी कंपनी के कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने में विश्वास करते हैं और हम समाज के हर वर्ग का स्वागत करते हैं।' इस बीच ट्रंप ने विरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये विरोध मीडिया करवा रहा है।
Latest World News