A
Hindi News विदेश अमेरिका अप्रैल फूल के दिन लोगों ने ट्रंप का मुखौटा पहन निकाला जुलूस

अप्रैल फूल के दिन लोगों ने ट्रंप का मुखौटा पहन निकाला जुलूस

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में अप्रैल फूल के दिन दर्जनों लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला। जुलूस में टॉयलेट में बैठे हुये ट्रंप के एक पुतले को भी शमिल किया गया। अप्रैल

people dressed in trump mask on april fool day- India TV Hindi people dressed in trump mask on april fool day

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में अप्रैल फूल के दिन दर्जनों लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा पहनकर जुलूस निकाला। जुलूस में टॉयलेट में बैठे हुये ट्रंप के एक पुतले को भी शमिल किया गया। अप्रैल फूल के दिन निकाले जाने वाले परेड का यह 32वां वर्ष है लेकिन वर्ष 2017 का मार्च कुछ अलग तरह का है।

जुलूस के आयेाजन में मदद करने वाली 55 वर्षीय जूडी ने कल कहा, यह वर्ष बहुत विशेष है हम बिना कुछ किये इसे जाने नहीं दे सकते और इसलिए हम यहां हैं। उन्होंने ट्रंप के एक मुखौटे से खेलते हुये कहा, हमें हर अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है हमें व्हाइट हाउस के मूर्ख के बारे में अपनी भावनाओं को दिखाना होगा।

जुलूस के आयोजक जॉय स्कैग्स ने कहा, इस वर्ष डोनाल्ड ट्रंप को सर्वसम्मति से मूर्खों का राजा चुना गया है। जुलूस में रूस को फिर से महान बनाओं के नारे भी लगे। फिफ्थ एवेन्यू पर सेंट्रल पार्क से जुलूस की शुरआत हुई और इसे ट्रंप टावर से पहले समाप्त कर दिया गया। ट्रंप टावर में राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया अपने बेटे बैरन के साथ अभी भी रहती हैं। 

Latest World News