A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत के साथ रक्षा संबंध शानदार रास्ते पर: पेंटागन

भारत के साथ रक्षा संबंध शानदार रास्ते पर: पेंटागन

पेंटागन ने आज कहा कि भारत-अमेरिका के रक्षा संबंध शानदार पथ पर हैं और अगले राष्ट्रपति के कार्यकाल में यह बने रहेंगे।

pentagon says indo us defence ties are on right track- India TV Hindi pentagon says indo us defence ties are on right track

वाशिंगटन: पेंटागन ने आज कहा कि भारत-अमेरिका के रक्षा संबंध शानदार पथ पर हैं और अगले राष्ट्रपति के कार्यकाल में यह बने रहेंगे। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर की भारत-अमेरिका लिए प्रतिबद्धता साफ है। हमें लगता है कि भारत के साथ रक्षा संबंध एक शानदार पथ पर हैं और अगले प्रशासन व इससे परे भी यह बरकरार रहेंगे।

भारत के मित्र के तौर पर जाने जाने वाले और एक जबरदस्त भारत-अमेरिका रक्षा संबंध में विश्वास रखने वाले कार्टर अकेले अमेरिकी रक्षा मंत्री हैं जिन्होंने कई बार भारत की यात्रा की है।

अमेरिका के पुराने हो चुके शस्त्र नियंत्रण कानून के तहत भारत को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर रोक के बारे में पूछने पर कुक ने कहा कि स्पष्ट रूप से इसके कई पहलू हैं।

Latest World News