लांसिंग: चिकित्सीय उपचार के नाम पर कई युवतियों के यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिका में जिमनास्टिक से जुड़े पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को बुधवार को 40 से 175 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। नैसर की शिकार बनीं 150 से अधिक युवतियों की गवाही के बाद जज रोजमैरी एक्विलीन ने कहा, ‘‘मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किया है।’’ (रूसी हस्तक्षेप मामले में मूलर से बात करने को राजी हुए ट्रंप )
लांसिंग, मिशिगन की एक तनाव भरी अदालत में जज ने 54 वर्षीय नैसर से कहा, ‘‘आप पुन: कभी जेल से बाहर निकलने के हकदार नहीं हैं।’’कोर्ट में बयान देने वाली पीड़िया ने आरोप लगाया कि नैसर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। जिसके खिलाफ पीड़िता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि जब वह सिर्फ 15 साल की थीं तो उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया। उसने कहा, 'नैसर ने मेरी पीड़ा में यौन संतुष्टि खोजी।'
स्वर्ण पदक जीती ऐली रेसमन ने नैसर से कहा, 'तुम इतने घटिया हो। मैं जब भी तुम्हारे बारे में सोचती हूं, इतना गुस्सा आता है कि मैं खुद समझ नहीं पाती हूं। लैरी, अब तुम्हे महसूस होगा कि तुमने जिनलोगों का उत्पीड़न किया आज वह ताकत बन चुकी है और तुम कुछ भी नहीं हो।'
Latest World News