A
Hindi News विदेश अमेरिका दीवार के लिए पैसे नहीं देंगे, लेकिन ट्रंप से अच्छे रिश्ते चाहते हैं: मेक्सिको

दीवार के लिए पैसे नहीं देंगे, लेकिन ट्रंप से अच्छे रिश्ते चाहते हैं: मेक्सिको

मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीतो ने अमेरिका से लगी अपने देश की सीमा पर दीवार खड़ी करने के लिए रकम देने की डोनाल्ड ट्रंप की मांग फिर से खारिज कर दी है, लेकिन उन्होंने अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप के साथ अच्छे संबंध रखने की बात कही है।

Enrique Pena Nieto | AP File Photo- India TV Hindi Enrique Pena Nieto | AP File Photo

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीतो ने अमेरिका से लगी अपने देश की सीमा पर दीवार खड़ी करने के लिए रकम देने की डोनाल्ड ट्रंप की मांग फिर से खारिज कर दी है, लेकिन उन्होंने अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप के साथ अच्छे संबंध रखने की बात कही है। मेक्सिको के खिलाफ ट्रंप के चेतावनी दोहराने के कुछ घंटे बाद पेना नीतो ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिका की अगली सरकार के साथ खुली और पूर्ण वार्ता की मांग करेगी।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेना नीतो ने नेशनल पैलेस में मेक्सिको के राजदूतों की सालाना बैठक में कहा कि सुरक्षा, आव्रजन और व्यापार सहित हमारे द्विपक्षीय संबंध को परिभाषित करने वाली हर चीज वार्ता की मेज पर है। उन्होंने कहा, ‘हम आपको भरोसा दिला सकते हैं कि हम अमेरिका और इसके राष्ट्रपति के साथ अच्छे संबंधों के लिए काम करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे जो हमारे देश और लोगों के सम्मान के खिलाफ होगा। 

पेना ने कहा कि अमेरिका की अगली सरकार के साथ जाहिराना तौर पर कुछ मुद्दों पर मतभेद होंगे। मसलन दीवार का मुद्दा जिसके लिए मेक्सिको पैसा नहीं देगा। गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा है कि वह मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार खड़ी करने के लिए मैक्सिको पर टैक्स लगा सकते हैं और मैक्सिको के लाखों अप्रवासियों को वापस भेज सकते हैं।

Latest World News