वाशिंगटन: डलास में हुई घातक गोलीबारी के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा यूरोप की अपनी यात्रा से एक दिन पूर्व लौंटेंगे और अगले सप्ताह शहर का दौरा करेंगे। इस गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल एक बयान में कहा, राष्ट्रपति निर्धारित समय से एक दिन पहले रविवार रात को वाशिंगटन लौटेंगे। राष्ट्रपति अब (स्पेन स्थित) सविल नहीं जाएंगे।
अर्नेस्ट ने ओबामा की यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा, राष्ट्रपति ने अगले सप्ताह डलास का दौरा करने का वहां के मेयर माइक रॉलिंग्स का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति हमारे पुलिस अधिकारियों एवं समुदायों को समर्थन देने के लिए लोगों को साथ लाने और हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली में मौजूद नस्ली भेदभाव से निपटने के लिए नीति संबंधी विचारों पर चर्चा करके साझा आधार तलाशने के लिए सप्ताह के बाद में व्हाइट हाउस में काम करना जारी रखेंगे।
Latest World News