A
Hindi News विदेश अमेरिका ओबामा: रूस अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है

ओबामा: रूस अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है

डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के ईमेल लीक होने के लिए विशेषग्यों द्वारा रूसी हैकरों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ऐसा संभव है

barack obama - India TV Hindi barack obama

फिलाडेल्फिया: डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के ईमेल लीक होने के लिए विशेषज्ञों की ओर से रूसी हैकरों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ऐसा संभव है कि रूस अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश कर रहा है। ओबामा ने एनबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, हम जानते हैं कि रूसी लोग हमारे तंत्रों को हैक करते हैं। सिर्फ सरकारी तंत्रों को नहीं, बल्कि निजी तंत्रों को भी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लीक वगैरह के पीछे के उद्देश्य क्या हैं- मैं सीधे तौर पर नहीं कह सकता। उन्होंने कहा, मैं यह जानता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार व्लादिमीर पुतिन की तारीफ की है।

साक्षात्कारकर्ता ने कहा कि ऐसा लगता है कि आप यह कह रहे हैं कि पुतिन ट्रंप को व्हाइट हाउस तक पहुंचाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा, मैं ऐसा उन बातों के आधार पर कह रहा हूं, जो श्रीमान ट्रंप ने खुद कही हैं। और मुझे लगता है कि ट्रंप को रूस में काफी अच्छी कवरेज मिली है। जब उनसे पूछा गया कि क्या रूसी लोग अमेरिकी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ओबामा ने कहा, कुछ भी संभव है।

सैंडर्स तुलसी गबार्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए सैंडर्स का समर्थन किया

अमेरिका में नवंबर में होने वाले आम चुनावों को लेकर फिलाडेल्फिया में आयोजित नेशनल कन्वेंशन में सांसद तुलसी गबार्ड ने वरमोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स का डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर समर्थन किया। उम्मीद के मुताबिक नामांकन हासिल करने में सैंडर्स हिलेरी क्लिंटन से पिछड़ गए और इसके साथ ही हिलेरी किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने वाली पहली महिला बन गईं।

अमेरिकी कांग्रेस के लिए सांसद के रूप में चुनी गईं पहली हिन्दू तुलसी गबार्ड ने सैंडर्स की लोकप्रियता और डेमोक्रेटिक प्राइमरीज में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को रेखांकित किया। तुलसी ने कहा, चूंकि यह आंदोलन प्यार से पोषित है, इसलिए इसे कभी हराया नहीं जा सकता। हवाई से सांसद तुलसी ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए सैंडर्स का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए बर्नी का समर्थन कर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

एक दिन पहले ही सैंडर्स ने अपने समर्थकों से हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा था। बहरहाल, सैंडर्स के उत्साही वफादार समर्थक उनके लिए रोल कॉल वोट सुनिश्चित कराना चाहते थे और तुलसी उनका समर्थन करने वाले चुनिंदा डेमोक्रेटिक सांसदों में शुमार हैं।

Latest World News