A
Hindi News विदेश अमेरिका 'चुनाव को आपत्तिजनक विज्ञापन एजेंसी की तरह ले रहे हैं ट्रम्प'

'चुनाव को आपत्तिजनक विज्ञापन एजेंसी की तरह ले रहे हैं ट्रम्प'

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पद के लिए प्रयासरत रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर नाराजगी जाहिर करते हुए आज कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव को किसी उत्पाद की

barack obama- India TV Hindi barack obama

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पद के लिए प्रयासरत रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर नाराजगी जाहिर करते हुए आज कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव को किसी उत्पाद की सूचना देने तथा एक तरह से आपत्तिजनक तरीके से प्रचार करने वाली विज्ञापन एजेंसी की तरह ले रहे हैं और इस काम के बारे में कठोर निर्णय लेने के लिए आवश्यक शेष जानकारी हासिल करने के बारे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने आखिरी सत्र में हिस्सा लेने के लिए कल न्यूयॉर्क पहुंचे ओबामा ने यहां धन जुटाने की खातिर आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 65 लोगों को संबोधित किया।

ओबामा ने 70 वर्षीय ट्रम्प को दूसरा व्यक्ति बताते हुए कहा कि न्यूर्याक के अरबपति के पास अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की योग्यता नहीं है। उन्होंने उन पर व्हाइट हाउस में दैनिक आधार पर कठोर निर्णय लेने के लिए आवश्यक जानकारी हासिल करने में कोई दिलचस्पी न दिखाने के लिए नाराजगी जाहिर की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा इस व्यक्ति में राष्ट्रपति बनने की योग्यता नहीं है। और उन्होंने दैनिक आधार पर कठोर निर्णय लेने के लिए आवश्यक जानकारी हासिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। उनमें जानने की उत्सुकता नहीं है, तेजी से आगे बढ़ने की कोई उत्कंठा नहीं है। यह (रवैया) एक तरह से आपत्तिजनक तरीके से प्रचार करने वाली विज्ञापन एजेंसी की तरह है। यह एक रियलिटी शो की तरह है।

ओबामा ने कहा कि यह व्यथित करने वाली बात है कि व्हाइट हाउस के लिए ट्रम्प की दौड़ एक देश के तौर पर हमारी दुखती नसों को छूने वाली है, जो कि हमें जोड़ने के बजाय विभाजित अधिक करती है, जो कि ऐतिहासिक रूप से संवेदनशील लोगों को उनके उत्थान का विरोध कर कमजोर करना चाहती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी हिलेरी क्लिंटन के बिना किसी त्रुटि के निर्णय, अनुभव और हर काम में अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह (हिलेरी) बहुत अच्छी राष्ट्रपति होंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि शक्तिशाली महिलाओं ने समाज पर प्रभाव डाला है फिर भी अब तक अमेरिका में कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी है। ओबामा ने 68 वर्षीय हिलेरी को चतुर एवं कठोर तथा ऐसी महिला बताया जो यह सुनिश्चित करने के बारे में सोचती है कि यह देश गिने चुने लोगों के लिए नहीं बल्कि सबके लिए काम करे।

Latest World News