A
Hindi News विदेश अमेरिका ओबामा ने कांग्रेस से की 11.6 अरब डॉलर की मांगा

ओबामा ने कांग्रेस से की 11.6 अरब डॉलर की मांगा

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने युद्ध संबंधित कोष के लिए कांग्रेस से 11.6 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि जारी करने की मांग की है जिसमें इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ने, विदेशों में सैनिकों

obama demands 11.6 billion dollar from congress- India TV Hindi obama demands 11.6 billion dollar from congress

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने युद्ध संबंधित कोष के लिए कांग्रेस से 11.6 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि जारी करने की मांग की है जिसमें इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ने, विदेशों में सैनिकों के उच्च स्तर बनाए रखने और अफगानिस्तान की सेना के हेलीकॉप्टर बेडे़ के आधुनिकीकरण का खर्च शामिल है।

यह आग्रह सांसदों को अगले हफ्ते शुरू होने वाले अंतिम सत्र के दौरान विचार के लिए भेजा गया है। इस राशि को पेंटागन और विदेश विभाग तथा आईएस से लड़ने से संबंधित विदेशी सहायता अकाउंट में बराबर बांटने का प्रस्ताव है।

रक्षा मंत्री एश कार्टर ने कहा, आईएसआईएल को परास्त करने के हमारे प्रयास को मजबूत करने के अलावा इस योजना से अपने देश को सुरक्षित करने की अफगानिस्तान की सरकार की रणनीति को समर्थन देने के लिए हमारे सैनिकों के स्तर को बनाए रखने के राष्ट्रपति के निर्णय को सहयोग मिलेगा और इससे अफगानिस्तान की विमानन क्षमता बढ़ेगी।

Latest World News