A
Hindi News विदेश अमेरिका ओबामा प्रशासन भारत के साथ संबंधों को लेकर आगे बढ़ रहा है: किर्बी

ओबामा प्रशासन भारत के साथ संबंधों को लेकर आगे बढ़ रहा है: किर्बी

वाशिंगटन: अमेरिका ने हाल में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के साथ संबंध मजबूत एवं विविध हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन

obama administration is moving forward with the...- India TV Hindi obama administration is moving forward with the relationship with India

वाशिंगटन: अमेरिका ने हाल में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के साथ संबंध मजबूत एवं विविध हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओबामा प्रशासन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर आगे बढ़ रहा है जो बहुत मजबूत एवं विविध हैं।

किर्बी ने कहा, हमने किगाली में भारत के साथ शानदार वार्ता की और हमने बहुत अच्छा संशोधन किया है और उन वार्ताओं में भारत के साथ सक्रिय भागीदारी के साथ हम वास्तव में यह संशोधन कर पाए।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि गोवा में हाल में हुए आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का स्वागत किया। किर्बी ने कहा, हम आतंकवाद विरोधी प्रभावशाली प्रक्रियाओं, रणनीतियों, नीतियों एवं संसाधनों की खपत के बारे में ब्रिक्स सम्मेलन में हुई द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय वार्ता का स्वागत करते है। हम बहुपक्षीय वार्ता का स्वागत करते हैं।

Latest World News