A
Hindi News विदेश अमेरिका पूरी दुनिया में Coronavirus के मामले ढाई करोड़ के पार, 8.42 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

पूरी दुनिया में Coronavirus के मामले ढाई करोड़ के पार, 8.42 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ढाई करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं।

Coronavirus Cases in World- India TV Hindi Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) पूरी दुनिया में Coronavirus के मामले ढाई करोड़ के पार, 8.42 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान 

वॉशिंगटन: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ढाई करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई तालिका के अनुसार अमेरिका में संक्रमण के 59 लाख मामले हैं। इसके बाद ब्राजील में 38 लाख और भारत में 35 लाख मामले हैं। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक होने का अनुमान है।

केन्द्र के अनुसार जांच क्षमता सीमित होने और ऐसे मामले जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, उनका पता नहीं लग पाने के कारण अमेरिका में संक्रमण के मामले कहीं ज्यादा हो सकते हैं।

महामारी पूरी दुनिया में अब तक 8,42,000 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है जिनमें अमेरिका में 1,82,779 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ब्राजील में 1,20,262 और मेक्सिको में 63,819 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।

Latest World News