A
Hindi News विदेश अमेरिका सिर्फ 14 मिनट में अमेरिका पहुंच जाएगी उत्तर कोरिया की मिसाइल!

सिर्फ 14 मिनट में अमेरिका पहुंच जाएगी उत्तर कोरिया की मिसाइल!

अगर उत्तर कोरिया मिसाइल छोड़ता है तो उसे अमेरिकी क्षेत्र में पहुंचने में महज 14 मिनट लगेंगे। यह बात खुद अमेरिका की एक सुरक्षा प्रवक्ता ने मानी है।

North Korea Missile | AP Photo- India TV Hindi North Korea Missile | AP Photo

वॉशिंगटन: अगर उत्तर कोरिया गुआम पर मिसाइल छोड़ता है तो उसे अमेरिकी क्षेत्र में पहुंचने में महज 14 मिनट लगेंगे। इस द्वीप (गुआम) की होमलैंड सुरक्षा प्रवक्ता ने यह बताया। 'पैसिफिक डेली न्यूज' के मुताबिक, जेना गेमिंड ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि निवासियों को 15 ऑल-हैजर्ड्स अलर्ट वार्निग सिस्टम सायरन के जरिए सूचित किया जाएगा, जो द्वीप के निचले इलाकों में स्थित है।

गेमिंड की यह टिप्पणी उत्तर कोरिया द्वारा गुरुवार सुबह गुआम के पास 4 अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों के जरिए हमला करने की योजना बनाए जाने की घोषणा करने के बाद आई है, जहां 7,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। गेमिंड ने कहा, ‘हमारे कार्यालय को सेना अधिसूचित करेगी और जनता को संदेश भेजने के लिए सभी जनसंचार माध्यमों का उपयोग किया जाएगा।’ 

उन्होंने बताया कि सूचना का प्रसार करने के लिए स्थानीय मीडिया, गांव के महापौरों, सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रवक्ता के मुताबिक, ‘अगर आप सायरन सुनते हैं तो आगे के निर्देशों को जानने के लिए स्थानीय मीडिया रेडियो, टेलीविजन, प्रिंट का उपयोग करें।’

Latest World News