वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि किम जोंग उन के सौतेले भाई को मारने के लिये उत्तर कोरिया ने जहरीले रासायनिक पदार्थ‘ वीएक्स एजेंट’ का इस्तेमाल किया था और इस इसलिए अमेरिका ने उस पर नये प्रतिबंध लगाये हैं। रासायनिक पदार्थ वीएक्स एजेंट का इस्तेमाल रासायनिक हथियार के तौर पर किया जाता है। इसका प्रभाव इतना घातक होता है कि इससे व्यक्ति की तत्काल मौत हो जाती है। (सीरिया में हालात भयावह, 117 बच्चों समेत 800 लोगों की मौत )
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि 22 फरवरी को अमेरिका ने रासायनिक एवं जैविक हथियार नियंत्रण एवं युद्ध उन्मूलन अधिनियम( सीबीडब्ल्यू अधिनियम) के तहत यह माना कि उत्तर कोरिया की सरकार ने कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम की हत्या के लिये वीएक्स एजेंट का इस्तेमाल किया था।
उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया की गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगाये गये ये नये प्रतिबंध मौजूदा प्रतिबंधों के अतिरिक्त हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका रासायनिक युद्ध हथियारों के इस्तेमाल की दृढ़ता से निंदा करता है।
Latest World News