A
Hindi News विदेश अमेरिका फिर इस प्रतिबंधित सूची में शामिल हो सकता है उत्तर कोरिया

फिर इस प्रतिबंधित सूची में शामिल हो सकता है उत्तर कोरिया

ट्रंप प्रशासन इस बात की समीक्षा कर रहा है कि उत्तर कोरिया को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले राष्ट्रों की सूची में क्या फिर से शामिल करना चाहिए? विदेश

north korea may include this restricted list- India TV Hindi north korea may include this restricted list

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन इस बात की समीक्षा कर रहा है कि उत्तर कोरिया को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले राष्ट्रों की सूची में क्या फिर से शामिल करना चाहिए? विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कल कहा कि अमेरिका उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ फिर से वार्ता चाहता है लेकिन यह पहले हुईं बातचीत से अलग तरीके से होगी।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर गिराया परमाणु बम, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

टिलर्सन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम उत्तर कोरिया पर सभी तरीकों की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें आतंकवाद के राज्य प्रायोजन के साथ-साथ अन्य तरीके शामिल है, जिससे हम प्योंगयांग की सरकार पर हमारे साथ बातचीत करने के लिए दबाव डाल सकें लेकिन यह बातचीत पहले हुई वार्ताओं से अलग तरीके से होगी।

उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर गिराया परमाणु बम
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बीचे कई दिनों से चली तनातनी के बीच हाल ही में उत्तर कोरिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसकी वजह दुनिया में हड़कंप मच गया है। कई दिनों से दोनों देशों के बीच चले आ रहे इस तनावपूर्ण रिश्तों के कारण दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर पहुंच चुकी है। अमेरिका के उकसाने के बाद उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रतिबंधों को दरकिनार कर फिर से मिसाइल परीक्षण किया था। सीरिया में मिसाइल हमले के बाद अमेरिका की ओर से कोरियाई प्रायद्वीप में अपने जंगी जहाज भेजने के जवाब में उत्तर कोरिया का यह मिसाइल परीक्षण सामने आया था। हालांकि यह मिसाइल परीक्षण विफल रहा। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की थी। उत्तर कोरिया के इस कदम से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और गहरा गया। 

Latest World News