वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया के नए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण से किम जोंग-उन ने चीन की बेइज्जती की है। ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से चीन की आकांक्षाओं और इसके अत्यधिक सम्मानित राष्ट्रपति की बेइज्जती की है। हालांकि, यह परीक्षण कामयाब नहीं रहा।’
दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सैन्य सूत्रों के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। हालांकि बताया जा रहा है कि इस मिसाइल में दागे जाने के कुछ मिनट बाद ही विस्फोट हो गया और इसके परखच्चे उड़ गए। इस बारे में अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करने के लिए चीन से मदद मांगी थी।
इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद चीन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया था।
Latest World News