वाशिंगटन: अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने स्वीकार किया है कि बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी नौसेना ने जिस जहाजी बेड़े के कोरियाई प्रायद्वीप की तरफ बढ़ने की बात कही थी, वह अभी तक रवाना नहीं हुआ है। नौसेना ने आठ अप्रैल को कहा था कि वह उत्तर कोरिया को रोकने के लिए यूएसएस कार्ल विन्सन के नेतृत्व में नौसैन्य मारक समूह को उत्तर कोरिया की तरफ भेज रहा है। पेंटागन के प्रमुख जिम मैटिस ने 11 अप्रैल को कहा था कि विन्सन प्रायद्वीप जाने के लिए रास्ते में है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके अगले दिन कहा था, हम एक शक्तिशाली जहाजी बेड़ा भेज रहे हैं। इस बीच एक रक्षा अधिकारी ने एएफपी को कल बताया कि जहाजी बेड़ा अब भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तट से दूर है।
नाम गोपनीय रखने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, अगले 24 घंटे के भीतर यह बेड़ा उत्तर की ओर जापान सागर की तरफ रवाना होगा। अधिकारी ने बताया कि यह बेड़ा इस क्षेत्र में अगले सप्ताह से पहले नहीं आ पाएगा क्योंकि जावा सागर और जापान सागर के बीच हजारों मील की दूरी है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने जवाब में चेतावनी दी थी कि वह अब साप्ताहिक आधार पर मिसाइल परीक्षण करेंगे।
Latest World News