A
Hindi News विदेश अमेरिका ब्राजील में रियो ओलम्पिक-2016 से पहले नई सबवे-लाइन का उद्धघाटन

ब्राजील में रियो ओलम्पिक-2016 से पहले नई सबवे-लाइन का उद्धघाटन

ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने रियो डी जेनेरियो में ओलम्पिक खेलों से पहले बहुप्रतीक्षित सबवे-लाइन का उद्घाटन किया।

new subway line Inaugarated in brazil before rio olympics- India TV Hindi new subway line Inaugarated in brazil before rio olympics

ब्रासीलिया: ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने रियो डी जेनेरियो में ओलम्पिक खेलों से पहले बहुप्रतीक्षित सबवे-लाइन का उद्घाटन किया। ब्राजील में रियो ओलम्पिक-2016 का आयोजन पांच से 21 अगस्त तक होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रियो की नई मेट्रो लाइन-4 शहर के पर्यटन जिले को बारा गा तिजूसिया से जोड़ेगी, जहां ओलम्पिक खेलों की अधिकांश स्पर्धाओं का आयोजन होगा। 

ओलम्पिक खेलों के आयोजकों को इस बात की चिंता थी कि यह 16 किलोमीटर लंबी लाइन समय पर तैयार नहीं हो पाएगी, क्योंकि शहर की सड़कों पर भीड़ के कारण इसके निर्माण में काफी देरी हो रही थी। 

टेमर ने इस लाइन के उद्घाटन समारोह में कहा कि ओलम्पिक खेलों के कारण रियो डी जेनेरियो में काफी सुधार हुआ है। इस लाइन में रोजाना 30,000 से अधिक यात्रियों के यात्रा करने की उम्मीद जताई जा रही है।ओलम्पिक तथा पैरालम्पिक खेलों के दौरान यह लाइन ओलम्पिक के सदस्यों, अधिकारियों, एथलीटो, आयोजकों और विशेष लोगों के लिए आरक्षित रहेगी।

Latest World News