न्यूयॉर्क। अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला को 2016 में नौ साल की सौतेली बेटी की हत्या के जुर्म में दोषी ठहराया गया है। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी जा सकती है। न्यूयॉर्क के क्वींस की रहने वाली 55 वर्षीय शमदाई अर्जुन को जूरी ने शुक्रवार को हत्या का दोषी ठहराया।
क्वींस सुप्रीम कोर्ट में एक घंटे से कुछ कम समय तक बहस चली । न्यायाधीश केनेथ होल्डर ने इसके बाद यह संकेत दिया कि वह 3 जून को उसे सजा सुनाएंगे। इस मामले में अर्जुन को 25 साल तक जेल की सजा हो सकती है।
अगस्त 2016 में नौ वर्षीय सौतेली बेटी अशदीप कौर की गला घोंट कर हत्या करने के लिए अर्जुन को दोषी ठहराया गया । कौर को उस महिला के पास देखभाल के लिए रखा गया था।
Latest World News