A
Hindi News विदेश अमेरिका डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में PM मोदी ने कहा, सोशल मीडिया ने दुनिया को पड़ोसी बनाया

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में PM मोदी ने कहा, सोशल मीडिया ने दुनिया को पड़ोसी बनाया

कैलिफौर्निया: कैलिफौर्निया के सैन होज़े में डिजिटल इंडिया के डिनर में शामिल नरेंद्र मोदी ने स्पीच देते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया ने दुनिया को पड़ोसी बनाया है और कम समय में दूरी तय की

गूगल और ट्विटर में...- India TV Hindi गूगल और ट्विटर में दुनिया को बदलने की क्षमता: PM मोदी

कैलिफौर्निया: कैलिफौर्निया के सैन होज़े में डिजिटल इंडिया के डिनर में शामिल नरेंद्र मोदी ने स्पीच देते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया ने दुनिया को पड़ोसी बनाया है और कम समय में दूरी तय की है। गूगल और ट्विटर में दुनिया को बदलने की क्षमता है।'

प्रोग्राम में अमेरिका के टॉप कंपनियों के CEO मौजूद हैं।  

PM मोदी ने अपनी App का जिक्र करते हुए कहा कि, 'App' के ज़रिए लोगों से आसानी से जुड़ रहा हूं।

डिजिटल इंडिया के प्रोग्राम में PM मोदी की स्पीच की खास बातें:

  • सोशल मीडिया में दुनिया को बदलने की क्षमता है।
  • हमें डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना होगा।
  • डिजिटल इंडिया को लेकर कई चुनौतियां हैं।
  • देश के नौजवान बदलाव चाहते हैं।
  • तकनीक के बिना विकास संभव नहीं। तकनीक उम्मीद और चुनौती के बीच का पुल है।
  • हम स्कूल, कॉलेज को ब्रॉडबैंड से जोड़ेंगे। साथ ही 6000 गांवों को भी ब्रॉडबैंड से जोड़ेंगे।
  • 500 रेलवे स्टेशन पर WiFi की सुविधा देंगे।
  • सेल्फी विद डॉटर ने जबरदस्त असर दिखाया है।

Latest World News