A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में कई स्थानों पर ईमेल, फोन से बम की धमकियों के बाद मचा हड़कंप, अलर्ट जारी

अमेरिका में कई स्थानों पर ईमेल, फोन से बम की धमकियों के बाद मचा हड़कंप, अलर्ट जारी

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि वह कई बम धमकियों की जांच कर रहे हैं। यह धमकियां कई और स्थानों से भी मिल रही हैं और फिलहाल इन पर विश्वास करना सही नहीं है।

अमेरिका में कई स्थानों पर ईमेल, फोन से बम की धमकियां के बाद मचा हड़कंप- India TV Hindi अमेरिका में कई स्थानों पर ईमेल, फोन से बम की धमकियां के बाद मचा हड़कंप

वाशिंगटन: अमेरिका में कई स्थानों पर गुरुवार को ईमेल और फोन कॉल से बम हमले की धमकियां दी गईं, जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारी मुस्तैद हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एफबीआई ने जारी बयान में कहा कि उनका स्टाफ हाल ही में देश के कई शहरों में मिली बम धमकियों से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, "हम जरूरी सहायता के लिए हमारे कानून प्रवर्तन साझेदारों के संपर्क में रहेंगे।"

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि वह कई बम धमकियों की जांच कर रहे हैं। यह धमकियां कई और स्थानों से भी मिल रही हैं और फिलहाल इन पर विश्वास करना सही नहीं है।

सीएनएन के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये सभी धमकियां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

वहीं NYPD काउंटर टेररिज्म के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि लोग सतर्क रहे। अगर आपको कुछ भी संदेहास्पद लगता है तो तुरंत इसकी जानकारी दें। लोगों को आपातकालीन स्थिति के लिए 911 पर सूचित करने को कहा गया है।

Latest World News