न्यूयॉर्क: अमेरिका में ऐसी घटना सामने आई है जिससे आप सभी की रूह कांप जाएगी। यहां एक महिला ने कुछ ऐसा किया कि हर किसी की आंखों में आंसू आ जाएंगे। इस महिला ने खुद को और अपने एक साल के बच्चे को मार डाला, लेकिन मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा। यह सुसाइड नोट आजकल फेसबुक पर खूब वायरल हो रहा है। महिला ने क्रिसमस के एक दिन पहले खुद को और अपने बच्चे को मार दिया। मरने से पहले महिला ने ये सुसाइड नोट फेसबुक पर डाला। 40 वर्षीय महिला का नाम शेरी शेयमेयेर था, वह अपने बिस्तर पर मृत पाई गई थी। शेरी ने पहले अपने बच्चे को गला घोंटकर मार डाला और फिर खुद को गोली मार दी ली।
मरने से पहले शेरमेयेर ने लिखा 'मैं अंदर ही अंदर, धीरे-धीरे मर रही हूं। मैं सोचती हूं कि सिर्फ एक चीज जो जीने के लिए है, वह मेरी बाहों में सोया मेरा छोटा बच्चा जॉन है, जिसकी वजह से मैंने अभी खुद का सिर नहीं उड़ा दिया है।' इस डरावनी फेसबुक पोस्ट में उसने कहा, 'और, इस सबके बावजूद अब मैं सिर्फ इस दुनिया को छोड़ने के बारे में सोच रही हूं। मैं अपने मुंह में बंदूक रख रही हूं और जा रही हूं। अब यह होने जा रहा है।'
इस पोस्ट से साफ पता चलता है कि शेरमेयेर एक सिंगर पेरेंट के तौर पर अपने बेटे का पालन-पोषण करती थी। उन्होंने अपने पति को पोस्ट में लिखा कि अब तुम कभी अपने बेटे को दोबारा नहीं देख पाओगे। शेरमेयेर ने अपने पति के लिए यह भी लिखा कि तुम अपने बेटे के लायक नहीं हो और सात ही तुम एक खराब आदमी हो। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही हैं कि शेरमेयेर ने आखिर ये कदम क्यों उठाया।
Latest World News