A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में बीते महीने 97,000 से अधिक बच्चे Coronavirus से संक्रमित, कुल मामले 52 लाख के पार

अमेरिका में बीते महीने 97,000 से अधिक बच्चे Coronavirus से संक्रमित, कुल मामले 52 लाख के पार

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के अंतिम दो हफ्ते में पूरे अमेरिका भर में 97,000 से अधिक बच्चे कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

More than 97000 children in America tested corona positive in July- India TV Hindi Image Source : AP More than 97000 children in America tested corona positive in July

वाशिंगटन: अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एसोसिएशन की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के अंतिम दो हफ्ते में पूरे अमेरिका भर में 97,000 से अधिक बच्चे कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि 16 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक 40 फीसदी तक की वृद्धि के साथ 97,078 नए बच्चों के मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि उम्र के हिसाब से देखे तो राज्य में कोरोना वायरस के जितने भी मामले हैं उनमें से महज 8.8 प्रतिशत ही बच्चे हैं, महामारी की शुरूआत होने के बाद से अब तक 338,000 से अधिक बच्चे इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसमें आगे बताया गया कि जनसंख्या में प्रति 100,000 बच्चों में मामलों की दर 447 है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के कुल परीक्षणों में बच्चे तीन फीसदी से लेकर 11.3 फीसदी तक के बीच में शामिल रहे और 3.6 से 18.4 फीसदी के बीच में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अस्पताल में भर्ती हुए कुल मरीजों में बच्चों की संख्या 0.6 से 3.7 फीसदी के बीच में बनी रही जबकि कोविड से हुए कुल मौतों में इनकी संख्या शून्य से लेकर 0.8 तक रही।

वहीं अमेरिका में पिछले दो दिनों से 50 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। बीते एक दिन में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 48,810 मामले आए और 537 लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले 47,849 नए मामले दर्ज किए गए थे और 534 मौत हुई थी।

कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 52 लाख 50 हजार पहुंच गई। वहीं अबतक 1 लाख 66 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में अबतक 27 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 51 फीसदी है। 23 लाख 75 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं। कुल 3.16 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

Latest World News