A
Hindi News विदेश अमेरिका नासा के कैमरे में कैद चांद की हैरतअंगेज तस्वीरें

नासा के कैमरे में कैद चांद की हैरतअंगेज तस्वीरें

क साल में दूसरी बार नासा के डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (डीएससीओवीआर) उपग्रह के कैमरे में चंद्रमा की अनोखी तस्वीर कैद हुई है, जिसमें चंद्रमा सूर्य से प्रकाशित पृथ्वी के सामने से गुजरता हुआ नजर आ रहा है।

moon- India TV Hindi moon

वाशिंगटन: एक साल में दूसरी बार नासा के डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (डीएससीओवीआर) उपग्रह के कैमरे में चंद्रमा की अनोखी तस्वीर कैद हुई है, जिसमें चंद्रमा सूर्य से प्रकाशित पृथ्वी के सामने से गुजरता हुआ नजर आ रहा है।

मैरीलैंड स्थित नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइंट सेंटर में डीएससीओवीआर परियोजना वैज्ञानिक एडम श्जैबो ने बताया, "डीएससीओवीआर परियोजना की अवधि में दूसरी बार चंद्रमा पृथ्वी और अंतरिक्षयान के बीच से गुजरा है।"

उन्होंने बताया, "इस घटना को 5 जुलाई को एक ठीक वैसे ही घटनाक्रम में रिकॉर्ड किया गया जैसे पिछले साल 16 जुलाई को किया गया था। "यह तस्वीरें नासा के 4 मेगापिक्सल के सीसीडी कैमरा अर्थ पॉलीक्रोमैटिक इमैजिंग कैमरा (ईपीआईसी) द्वारा ली गई हैं।

Latest World News