A
Hindi News विदेश अमेरिका लाल सागर में 3 अमेरिकी युद्धपोतों पर दागी गई मिसाइलें

लाल सागर में 3 अमेरिकी युद्धपोतों पर दागी गई मिसाइलें

वाशिंगटन: यमन के हूथी विद्रोहियों के साथ बढ़ते तनाव के बीच, लाल सागर में तीन अमेरिकी युद्धपोतों पर कई मिसाइलें दागी गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

missile fired at us warships in the red sea - India TV Hindi missile fired at us warships in the red sea

वाशिंगटन: यमन के हूथी विद्रोहियों के साथ बढ़ते तनाव के बीच, लाल सागर में तीन अमेरिकी युद्धपोतों पर कई मिसाइलें दागी गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि मिसाइलें अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार कल शाम को करीब साढ़े सात बजे दागी गई। यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है कि युद्धपोतों- यूएसएस मेसन, यूएसएस नीत्जे और यूएसएस पोन्स पर कितनी मिसाइलें दागी गई।

यह भी पढ़ें: मीडिया चुनाव में छेड़छाड़ करके हिलेरी की जीतने में कर रहा है मदद

पिछले वर्ष सउदी अरब के नेतृत्व में सैन्य अभियानों की शुरआत के बाद से विनाशकारी गृह युद्ध में मरने वालों की संख्या 6,800 से अधिक और घायल होने वालों की संख्या 35,000 हो अधिक हो चुकी है। इस गृहयुद्ध में अमेरिका के शामिल होने के बाद से मिसाइल हमलों के मामले में गंभीर रूप से वृद्धि हुई है।

Latest World News