A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप द्वारा शीर्ष प्रवक्ता पद के लिए चुने गए मिलर ने प्रस्ताव ठुकराया

ट्रंप द्वारा शीर्ष प्रवक्ता पद के लिए चुने गए मिलर ने प्रस्ताव ठुकराया

वाशिंगटन: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में एक शीर्ष प्रवक्ता पद के लिए चुने गए जैसन मिलर ने अपनी नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिन बाद ही यह कार्यभार संभालने के प्रस्ताव को ठुकरा

miller communications director for the term chosen by trump...- India TV Hindi miller communications director for the term chosen by trump withdrew the offer

वाशिंगटन: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में एक शीर्ष प्रवक्ता पद के लिए चुने गए जैसन मिलर ने अपनी नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिन बाद ही यह कार्यभार संभालने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी।

नए ट्रंप प्रशासन ने गुरूवार को जैसन मिलर को संचार निदेशक पद के लिए नामित किया था लेकिन कल सप्ताहांत आए बयान में उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं। मिलर ने एक बयान में कहा, मैंने मार्च 2015 के बाद से अपने परिवार के साथ सर्वाधिक समय पिछले सप्ताह बिताया। इसके बाद यह स्पष्ट है कि फिलहाल मुझे अपने परिवार को शीर्ष प्राथमिकता बनाना होगा। उल्लेखनीय है कि मिलर की पत्नी गर्भवती हैं।

उन्होंने कहा, अभी व्हाइट हाउस के संवाद निदेशक की ऐसी नई जिम्मेदारी संभालने का सही समय नहीं है, जिसके लिए बहुत समय एवं उर्जा चाहिए । मिलर ने अपने बयान में कहा कि ट्रंप के प्रवक्ता सीन स्पाइसर संचार निदेशक पद की भूमिका संभालेंगे।

Latest World News