डिक्सविले नॉच: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत न्यू हैम्पशायर राज्य के डिक्सविले नॉच कस्बे में हुई। यहां परंपरागत 'मिडनाइट पोलिंग' के तहत छह मतदाताओं ने आधी रात के बाद वोट डाल मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि मुख्य व औपचारिक वोटिंग स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह से ही शुरू होने की संभावना है।
राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
डिक्सविले नॉच में 'मिडनाइट पोलिंग' की परंपरा 1960 से ही चली आ रही है। इसके तहत मध्यरात्रि को सभी छह मतदाता एक मतदान केंद्र पर एकत्र हुए और सबसे पहले मतदान करने वाले मतदाता का नाम लॉटरी से निकाला गया।
Latest World News