A
Hindi News विदेश अमेरिका मेक्सिको: राष्ट्रपति ने पत्रकारों को अधिक सुरक्षा देने की बात कही

मेक्सिको: राष्ट्रपति ने पत्रकारों को अधिक सुरक्षा देने की बात कही

मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेन्या नीटो ने देश में पत्रकारों की हत्याओं पर शोक व्यक्त करने के लिए मौन रखने का जैसे ही आह्वान किया उसके कुछ ही क्षणों के अंदर प्रेस कोर की ओर से न्याय की मांग के नारे लगने लगे।

Mexico President talked of giving more protection to...- India TV Hindi Mexico President talked of giving more protection to journalists

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेन्या नीटो ने देश में पत्रकारों की हत्याओं पर शोक व्यक्त करने के लिए मौन रखने का जैसे ही आह्वान किया उसके कुछ ही क्षणों के अंदर प्रेस कोर की ओर से न्याय की मांग के नारे लगने लगे। (तो क्या वेनेजुएला में भी हो जाएंगे सीरिया जैसे हालात ?)

राष्ट्रपति ने अपने सुरक्षा कैबिनेट और देश के राज्यपालों की हाल ही में बैठक की जिसका उद्देश्य मेक्सिको के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक हुई संवादाताओं की हत्या को लेकर एकजुटता प्रदर्शित करना था।

सोमवार को कुल्याकैन के सिनालोआ में पत्रकार जेवियर वाल्डेज की हत्या कर दी गयी। वह तीन महीने के भीतर छह अलग-अलग राज्यों में हत्या के शिकार होने वाले छठवें पत्रकार हैं। राष्ट्रपति ने कहा, हिंसा हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, पत्रकार के खिलाफ प्रत्येक अपराध अभिव्यक्ति की आजादी, प्रेस एवं नागरिक के खिलाफ हमला है।

Latest World News