A
Hindi News विदेश अमेरिका शरणार्थीयों के अवैध रूप से प्रवेश पर अमेरिका करेगा बच्चों को माता पिता से अलग, मेक्सिको ने जताई आपत्ति

शरणार्थीयों के अवैध रूप से प्रवेश पर अमेरिका करेगा बच्चों को माता पिता से अलग, मेक्सिको ने जताई आपत्ति

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको ने अमेरिका की उस संभावित योजना पर आपत्ति जतायी है कि अगर शरणार्थी अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करेंगे तो उनके बच्चों को उनसे अलग कर दिया जाएगा।

लुइस विडेगरे- India TV Hindi लुइस विडेगरे

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको ने अमेरिका की उस संभावित योजना पर आपत्ति जतायी है कि अगर शरणार्थी अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश करेंगे तो उनके बच्चों को उनसे अलग कर दिया जाएगा। विदेश मंत्री लुइस विडेगरे ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर अमेरिका इस विचार के साथ आगे बढ़ता है तो कई परिवार अपरिवर्तनीय क्षति से गुजरेंगे। उन्होंने कहा, हमने तुरंत अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग को अपनी गंभीर चिंता से अवगत करा दिया। हम उम्मीद करते हैं कि इस संभावित योजना के बारे में अमेरिका द्वारा अंतिम निर्णय लेने के समय मैक्सिको की सरकार की राय पर विचार किया जाएगा।

होमलैंड सुरक्षा विभाग के मंत्री जॉन केली ने सोमवार को कहा था कि उनका विभाग एक पहल पर विचार कर रहा है जिसमें अगर शरणार्थी अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में पकड़े गये तो उनके बच्चों को उनसे अलग कर दिया जाएगा।

केली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन विरोधी नीतियों के समर्थकों में से एक हैं। उद्योगपति से राष्ट्रपति बने रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप ने इससे पहले अवैध शरणार्थियों को रोकने के लिए मेक्सिको के साथ लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की बात कही थी।

Latest World News