A
Hindi News विदेश अमेरिका मेक्सिको: अमेरिका के साथ बेहतर संबंधों की इच्छा, दीवार संबंधी मांग को किया नामंजूर

मेक्सिको: अमेरिका के साथ बेहतर संबंधों की इच्छा, दीवार संबंधी मांग को किया नामंजूर

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीमा पर दीवार के लिए भुगतान संबंधी मांग को एक बार फिर नामंजूर कर दिया लेकिन उन्होंने ट्रंप के

donald trump- India TV Hindi donald trump

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सीमा पर दीवार के लिए भुगतान संबंधी मांग को एक बार फिर नामंजूर कर दिया लेकिन उन्होंने ट्रंप के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने की इच्छा जताई।

ट्रंप के एक संवाददाता सम्मेलन में मेक्सिको को फिर से चेतावनी देने के कुछ ही घंटों बाद पेना नीतो ने कल कहा कि उनकी सरकार आगामी अमेरिकी सरकार के साथ खुली एवं पूर्ण वार्ता करने को तैयार है। उन्होंने नेशनल पैलेस में मेक्सिको के राजदूतों की एक वार्षिक बैठक में कहा, सुरक्षा, प्रवास और व्यापार सहित हमारे द्विपक्षीय संबंधों को निर्धारित करने वाली हर बात वार्ता की मेज पर है।

उन्होंने कहा, हम एक देश के तौर पर और मेक्सिको के नागरिक होने के तौर पर ऐसी किसी चीज को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे जो हमारी प्रतिष्ठा के खिलाफ हो। पेना नीता ने कहा, यह स्पष्ट है कि हमारे आगामी अमेरिकी सरकार के साथ कुछ मतभेद हैं जैसे कि दीवार संबंधी विवाद, जिसका भुगतान मेक्सिको बिल्कुल भी नहीं करेगा। उन्होंने कहा, मैं इस बात का भरोसा दिला सकता हूं कि हम अमेरिका और उसके राष्ट्रपति के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे।

Latest World News