A
Hindi News विदेश अमेरिका मैक्सिको के राष्ट्रपति ने ट्रंप से फोन पर बातचीत से किया इनकार

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने ट्रंप से फोन पर बातचीत से किया इनकार

मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो ने इस बात से इनकार किया है उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके उनकी सीमा नीति की सराहना की थी।

एनरिक पेना निटो- India TV Hindi एनरिक पेना निटो

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो ने इस बात से इनकार किया है उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके उनकी सीमा नीति की सराहना की थी। ट्रंप ने नये चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली की नियुक्ति की घोषणा के समय यह बात कही थी। (अमेरिका ने किया निकोलस मादुरो को बैन, हुई आलोचना)

इस मौके पर ट्रंप ने कहा था, आप जानते हैं कि सीमा एक बहुत बड़ी समस्या थी, यहां तक कि मेक्सिको के राष्ट्रपति ने मुझो फोन किया- उन्होंने कहा कि उनके दक्षिणी सीमा से बहुत कम लोग आ रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वे हमारी सीमा पार नहीं कर पाएंगे। उनकी प्रशंसा बहुत अहम है।

पेना निटो के कार्यालय ने इस बात से इनकार किया है। उनके कार्यालय ने कल एक बयान जारी कर कहा, राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो की हाल में डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर कोई बात नहीं हुई है।

Latest World News