'फर्स्ट लेडी' को लेकर ट्रंप की दोनों पत्नियों के बीच छिड़ी जंग
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे विवाद के बीच डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक और संकट पैदा हो गया है।
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे विवाद के बीच डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक और संकट पैदा हो गया है। पूरी दुनिया मेलानिया ट्रंप को अमेरिका की फर्स्ट लेडी के नाम से जानती है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वह ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी हैं। इस ट्रंप मेलानिया ट्रंप ने कहा है कि ट्रंप की पहली पत्नी ऐसा करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती है। (अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 1 पुलिसकर्मी की मौत)
आपको बता दें कि ट्रंप की पहली पत्नी का नाम इवाना ट्रंप है जो कि पेशे से मॉडल और एक बिजनेसवुमन है। साल 1977 में उनकी शादी ट्रंप से हुई थी। जिसके बाद 1992 में उनका तलाक हो गया। अपने जीवन पर लिखी एक किताब रेजिंग ट्रंप के प्रोमोशन के लिए इवाना एक टेलिविजन शो में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'मेरे पास व्हाइट हाउस का नंबर है, लेकिन में उन्हें कॉल नहीं करना चाहती क्योंकि उनके साथ मेलानिया रहती है।
और मैं नहीं चाहती मेलानिया को किसी तरह की जलन महसूस हो, क्योंकि मैं ट्रंप की पहली पत्नी हूं।' इवाना की यह बात सुनकर मेलानिया को गुस्सा आ गया। मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा कि मेलानिया ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी हैं। इवाना ट्रंप इंवाका ट्रंप की मां और डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी है। इवाना ने अपनी किताब में अपने और ट्रंप के तीनों बच्चों के बारे में बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप से हर 14 दिन में एक बार फोन पर बात करती है।