मिलेनिया ने ट्रंप की शख्सियत के बेहतर पक्षों को गिनाया
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के भावी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप ने उनको उदार और दयालु व्यक्ति के रूप में पेश किया है।
क्लीवलैंड: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के भावी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप ने उनको उदार और दयालु व्यक्ति के रूप में पेश किया है और उन्होंने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में अपने संबोधन के दौरान विवादित उद्योगपति की कठोर छवि को थोड़ा नरम करने का प्रयास किया। अपने पति के लिए भावुक अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप कभी अमेरिकियों को निराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, जब से मैं ट्रंप को जानती हूं, मैं आपको बता सकती हूं कि उनको हमारे देश की चिंता रहती है। मैं दिल से जानती हूं कि वह बड़ा और दीर्घकालिक परिवर्तन लायेंगे।
चार दिवसीय रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की पहली रात तालियों के बीच उन्होंने कहा, डोनाल्ड गहरी प्रतिबद्धता रखने वाले हैं और उनका रवैया कभी हार नहीं मानने वाला है। मैंने उनको किसी परियोजना को पूरी करने या यहां तक कि शुरू करने के लिए वर्षों लड़ते हुए देखा है और वह हार नहीं मानते। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो आपके और आपके देश के लिए संघर्ष करे तो मैं आश्वस्त कर सकती हूं कि वह इस तरह के व्यक्ति हैं। ट्रंप ने कहा, वह शानदार प्रथम महिला होंगी। ट्रंप की तीसरी पत्नी मिलेनिया ने अपने पति की नेतृत्व क्षमता और किसी चुनौती का सामना करते समय उनके दृढ़ संकल्प के बारे में बात की।
मिलेनिया ने कहा, वह कभी हार नहीं मानेंगे और सबसे अहम है कि वह कभी आपको निराश नहीं करेंगे। डोनाल्ड हमेशा से एक शानदार नेतृत्वकर्ता रहे हैं। अब वह आपके लिए कार्य करेंगे। उनकी उपलब्धियां उन लोगों के बारे में हैं और पूरे प्राइमरी अभियान के दौरान उनका प्रदर्शन यह बताता है कि वह जीत हासिल करना जानते हैं। वह हमारे देश को सुरक्षित बनाकर इसमें सुधार जारी रखने पर ध्यान केंद्रित रखना भी जानते हैं।
उन्होंने कहा ट्रंप कठोर व्यक्ति हैं लेकिन वह उदार, निष्पक्ष और ध्यान रखने वाले व्यक्ति भी हैं। मिलेनिया ने कहा, इस उदारता पर हमेशा ध्यान नहीं जाता लेकिन इसे सब लोग देख सकते हैं। यह भी एक कारण है, जिसको लेकर मुझे उनसे प्यार हो गया।