A
Hindi News विदेश अमेरिका बहुत महत्वपूर्ण होगी शी जिनपिंग के साथ मुलाकात

बहुत महत्वपूर्ण होगी शी जिनपिंग के साथ मुलाकात

वाशिंगटन: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अगले हफ्ते होने वाली अपनी पहली मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज इसे बहुत महत्वपूर्ण करार दिया। नेशनल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के साथ भेंट के मौके

donald trump- India TV Hindi Image Source : PTI donald trump

वाशिंगटन: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अगले हफ्ते होने वाली अपनी पहली मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज इसे बहुत महत्वपूर्ण करार दिया। नेशनल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के साथ भेंट के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि शी शीघ्र ही फ्लोरिडा में मार ए लागो निवास पर एक बड़ी मुलाकात के लिए आयेंगे जिसे वह दक्षिणी व्हाइट हाउस कहते हैं जो वाकई है।

 

भेंट के बारे में उन्होंने, यह कुछ ऐसा होने जा रहा है जो बहुत महत्वपूर्ण, बहुत खास है और मैं उनसे एवं प्रतिनिधिमंडल से भेंट को लेकर काफी आशान्वित हूं। हम देखेंगे क्या होता है? शी के साथ ट्रंप की छह और सात अप्रैल को मार ए लागो निवास पर भेंट होने वाली है जिसकी ओर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। ट्रंप ने अनुचित चीनी व्यापार पद्धतियों को लेकर चीन के साथ व्यापार युद्ध छेड़ने का निश्चय किया था। हालांकि राष्ट्रपति बनने के बाद उनके सुर धीमे पड़े गए थे।

Latest World News