नई दिल्ली: फेसबुक के फाउंडर मार्क ज़करबर्ग ने डेटा लीक मामले में अमेरिकी सीनेट कांग्रेस के सामने पेश होकर माफी मांगी है। सीनेट कॉमर्स ऐंड जूडिशरी कमेटी के सामने पेश हुए जकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए हुई गड़बड़ियों की जिम्मेदारी ली और कहा कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो ख़ुद ज़िम्मेदार हैं। इसके अलावा ज़करबर्ग ने चुनावों के दौरान लोगों का भरोसा बहाल करने का वादा किया। साथ ही ये भी कहा कि भारत में 2019 में होने वाले चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी।
ज़करबर्ग ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फेसबुक पर सवाल उठे थे। आरोप है कि कैंब्रिज एनिलिटिका ने चोरी किए डेटा का इस्तेमाल ट्रंप के कैंपेन में किया और फायदा पहुंचाया। इसी को लेकर ज़करबर्ग ने भारत में होने वाले चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का भरोसा दिया है।
कांग्रेस सीनेट की सुनवाई के दौरान उन्हें फेसबुक पर लगे आरोपों को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। सुनवाई के दौरान जुकरबर्ग काफी गंभीर दिखे और उन्होंने सांसदों की बात सुनी। इस दौरान कॉमर्स कमेटी के चेयरमैन सेन जॉन थ्यून ने कहा कि जुकरबर्ग आपने और आपने जो कंपनी बनाई उसने जो कहानी बनाई वह अमेरिकी लोगों के सपनों का प्रतिनिधित्व करती है।
जॉन ने कहा कि कई लोग आपकी सफलता की कहानी से प्ररेणा लेते हैं और खासकर जो आपने किया है उससे भी लेकिन इसके साथ ही आपके ऊपर एक दायित्व भी है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप सुनिश्चित करें कि आपकी कंपनी और उसका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों द्वारा देखा गया सपना उनकी गोपनियता को लेकर दु:स्वप्न न बन जाए। सुनवाई के दौरान जुकरबर्ग ने भी अपनी गलती मानी।
Latest World News