सिनसिनाटी: अमेरिका के कई राज्यों में हाल में हेरोइन का अधिक मात्रा में सेवन करने से कई लोगों की मौत हुई है और दर्जनों अन्य प्रभावित हुए हैं। अधिकारी इस तरह की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इंडियाना, केंटुकी, ओहियो और वेस्ट वर्जीनिया में पिछले कुछ दिनों से बचाव कर्मी अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ लेने वालों को बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस तरह की घटनाओं के लिए कौन व्यक्ति या संगठन जिम्मेदार है। सिनसिनाटी में पुलिस ने पिछले दो दिनों में हेरोइन का अधिक मात्रा में सेवन करने की 78 घटनाओं के प्रकाश में आने के बाद आज आम लोगों से हेरोइन के स्रोतों की पहचान करने को कहा। हैमिल्टन काउंटी के अधिकारी इस प्रकार के मामलों में सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन सेवायें ले रहे हैं। काउंटी के स्वास्थ्य आयुक्त टिम इनग्राम ने कहा कि पिछले छह दिनों में आपातकालीन सेवाओं में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है।
अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह नशीले पदार्थ की ओवरडोज के 174 मामले सामने आये हैं। इनमें से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। ओहियो में पिछले साल अधिक मात्रा में मादक पदार्थ लेने से 3,050 लोगों की मौत हुयी थी, जो औसत से आठ प्रतिशत अधिक है। बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के हालिया आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 2014 के दौरान अधिक मात्रा में मादक पदार्थ के सेवन के कारण 47,055 लोगों की मौत हुई थी। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत अधिक था।
Latest World News