लॉसएंजिल्स्: कैलिफोर्निया में जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के हजारों सदस्य जुटे हुए हैं। यहां लंबे समय के सूखे के कारण वनस्पतियां बुरी तरह सूत्र गई थीं जिसके कारण उनमें आग लग गई। आग की चपेट में आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर भागना पड़ा। कैलिफोर्निया के बिग सर के उत्तर में सोबेरन्स में 22 जुलाई से भीषण आग लगी है जिसकी चपेट में आने से 40,618 एकड़ 16,437 हेक्टेयर इलाका बुरी तरह जल गया है। यह इलाका प्रशांत महासागर से सटी उंची-उंची चट्टानों के कारण पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
राज्य की केलफायर एजेंसी के मुताबिक प्रशासन ने जंगल की आग से निबटने के लिए लगभग 5,300 लोगों को भेजा है लेकिन अब तक महज 18 फीसदी आग पर ही काबू पाया जा सका है। आग के कारण 57 घर नष्ट हो चुके हैं और इससे और 2,000 ढांचों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इस आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने हजारों निवासियों को यहां से हटा दिया है। बीते हफ्ते आग की चपेट में आकर एक बुलडोजर चालक की मौत हो गई थी। वह भी आग बुझाने के अभियान में शामिल था।
फ्रेस्नो काउंटी के जंगलों में भी शनिवार से आग लगी हुई है। इसकी चपेट में 1,789 एकड़ इलाका आ चुका है और अब तक महज पांच फीसदी आग पर ही काबू पाया जा सका हैं। केलफायर ने आग की वजह उच्च तापमान बताया है। लॉस एंजिल्स के उत्तर में सेंटा क्लेरिटा में भी 41,000 एकड़ में आग लगी है और यहां के 20,000 लोगों को घरों को छोड़कर कहीं ओर जाना पड़ा है। नेशनल इंटरएजेंसी फायर सेंटर ने सोमवार को बताया कि मौसम में खुष्की के कारण 65 लाख पेड़ नष्ट हो गए हैं, जिससे आग लगने की आशंका बहुत बढ़ गई है। पश्चिमी राज्य इडाहो, ऑरेगॉन, मोंटाना, नावेदा और व्योमिंग पर भी आग का खतरा मंडरा रहा है।
Latest World News