A
Hindi News विदेश अमेरिका 25000 फीट से बिना पैराशूट स्काइ डाइवर ने लगाई छलांग, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

25000 फीट से बिना पैराशूट स्काइ डाइवर ने लगाई छलांग, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्काई डाईवर ल्यूक एकिन्स ने पच्चीस हजार फीट की ऊंचाई से जमीन पर छलांग लगाई है। उन्होंने पैराशूट पहना हुआ था लेकिन उन्हें पैराशूट का इस्तेमाल नहीं किया।

Luke Aikins- India TV Hindi Luke Aikins

नई दिल्ली: अमेरिका के एक स्काइ डाइवर ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस स्काई डाईवर ने पच्चीस हजार फीट की ऊंचाई से जमीन पर छलांग लगाई है। उन्होंने पैराशूट पहना हुआ था लेकिन उन्हें पैराशूट का इस्तेमाल नहीं किया। ल्यूक एकिन्स आसमान से एक हवाई जहाज से कूदे। जमीन पर उनकी सुरक्षा के लिए 10 हजार स्क्वैयर फुट का विशाल नेट बिछाया गया था। ल्यूक आसमान से कूदकर इस नेट पर सही सलामत कूदे।

ऐसा कारनाम दुनिया में पहले कभी नहीं हुआ था। उनके इस कारनामे का नाम था 'हैवेन सेट'।

ल्यूक करीब 150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से जमीन की तरफ गिरे। उन्होंने हवा का इस्तेमाल डायरेक्शन लेने में किया। सिर्फ दो मिनट में वो हवा से जमीन पर आ गए। कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में इस स्टंट को किया गया। मौके पर ल्यूक की पत्नी मोनिका भी मौजूद थी। स्टंट को पूरा करने के बाद ल्यूक ने खुशी में अपनी पत्नी को गले लगा लिया।

Sky Diving

Latest World News