न्यूयार्क: लुफ्तांसा के एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद उसे न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डा प्रशासन के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन ने कहा कि कल रात लुफ्तांसा विमान 441 ह्यूस्टन, टेक्सास से होकर फ्रैंकफर्त, जर्मनी जा रहा था तभी हवाईजहाज के जर्मनी स्थित कोलोंग के कॉरपोरेट मुख्यालय में बम की धमकी मिली।
कोलमैन ने बताया कि विमान के पायलट को इसकी सूचना दी गई और सुरक्षा दृष्टि से विमान जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेएफके) पर उतारा गया। विमान को हवाई अड्डे के दूरस्थ स्थान में ले जाया गया। विमान से 530 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाला गया। अधिकारी कल रात विमानी की तलाशी ले रहे थे। इसके बाद विमान के परिचालन का निर्धारण दोबार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना से जेएफके हवाईअड्डे पर विमानों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ।
Latest World News