A
Hindi News विदेश अमेरिका संयुक्त राष्ट्र: लीबिया में सिरते से नई जगह जा सकते हैं IS आतंकी

संयुक्त राष्ट्र: लीबिया में सिरते से नई जगह जा सकते हैं IS आतंकी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट के लड़ाके लीबिया और उत्तरी अफ्रीका में अपने नए गढ़ बना सकते हैं क्योंकि वे अपने मजबूत गढ़ सिरते से खदेड़े जा रहे हैं।

isis- India TV Hindi isis

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट के लड़ाके लीबिया और उत्तरी अफ्रीका में अपने नए गढ़ बना सकते हैं क्योंकि वे अपने मजबूत गढ़ सिरते से खदेड़े जा रहे हैं।

बान ने सुरक्षा परिषद की एक गोपनीय रिपोर्ट में लीबिया में विदेशी आतंकी लड़ाकों (FTF) से खतरे का उल्लेख किया। बान ने रिपोर्ट में कहा है, लीबिया में ISIL के खिलाफ हालिया दबाव से FTF सहित इसके सदस्य स्थानांतरित हो सकते हैं और छोटे समूहों में पुनर्गठित होकर पूरे लीबिया और पड़ोसी देशों में भौगोलिक रूप से फैल सकते हैं।

ऐसा जान पड़ता है कि सिरते में IS लड़ाकों की हार के कारण कई लड़ाके दक्षिण के साथ-साथ पश्चिम की ओर, यानी ट्यूनीशिया जा रहे हैं। उन्होंने कहा, बिखरे हुये ISIL लड़ाकों के दक्षिणी स्थानीय सशस्त्र समूहों के रूप में सक्रियता चिंता का एक विषय हो सकती है।

Latest World News