A
Hindi News विदेश अमेरिका अर्जेटीना में जच्चा-बच्चा का ख्याल रखेगी 'कुनिता'

अर्जेटीना में जच्चा-बच्चा का ख्याल रखेगी 'कुनिता'

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना ने गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए इस सप्ताह 'कुनिता' नामक एक नई स्वास्थ्य सेवा परियोजना शुरू की है। यह परियोजना विशेषकर कमजोर सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि की महिलाओं की मदद के

अर्जेटीना में...- India TV Hindi अर्जेटीना में जच्चा-बच्चा का ख्याल रखेगी 'कुनिता'

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना ने गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए इस सप्ताह 'कुनिता' नामक एक नई स्वास्थ्य सेवा परियोजना शुरू की है। यह परियोजना विशेषकर कमजोर सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि की महिलाओं की मदद के लिए है। इस परियोजना के तहत प्रसव के समय जननी को मदद स्वरूप एक किट दिया जाएगा, जिसमें एक खाट, पटसन का कपड़ा, जच्चा-बच्चा के कपड़े, बेबी कैरियर, ब्रेस्ट प्रोटेक्टर, टीथिंग रिंग, पैसिफियर, डिजिटल थर्मामीटर, कॉटन, विभिन्न तरह के क्रीम, झुनझुना, कहानियों की किताब और जननी के लिए निर्देशिका शामिल होंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य सचिव निकोलस क्रिपलक ने बताया, "कुनिता परियोजना सिर्फ नई जननी को किट उपलब्ध कराने तक ही सीमित नहीं है। इसके लिए व्यापक नीति बनाई गई है, जिसका लक्ष्य शुरुआती दौर में गर्भावस्था की पहचान, गर्भावस्था में पांच अनिवार्य चिकित्सा जांच की गारंटी और जांच सुनिश्चित करना, जच्चा को सुरक्षित प्रसूति कक्ष मुहैया कराना और प्रसव के बाद की देखभाल सुनिश्चित करना है।"

नई परियोजना की घोषणा के मद्देनजर अर्जेटीना इंस्टीट्यूट फॉर सोशल डेवलपमेंट (आईडीईएसए) ने रविवार को कुनिता परियोजना की एक विश्लेषणात्मक रपट जारी की और यह भी कहा कि इस समय देश में आधा से ज्यादा प्रसव दयनीय सामाजिक परिस्थितियों में होते हैं। आईडीईएसए ने रिपोर्ट में कहा कि अर्जेटीना में सबसे बड़ी चुनौती कुनिता परियोजना का सफलतापूर्वक विकेंद्रीकरण करना है, जहां चिकित्सा केंद्र और सामाजिक सेवाएं प्रांतों और नगरपालिकाओं द्वारा संचालित होते हैं, न कि केंद्र सरकार द्वारा।

 

Latest World News