ह्यूस्टन: कन्सास के पब में प्रत्यक्ष तौर पर घृणा अपराध के तहत गोलीबारी कर एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की जान लेने और दो अन्य लोगों को घायल करने के आरोपी एडम पुरिन्टॅन को पहली बार अदालत में पेश किया गया। पूर्व नौसैन्य कर्मी पुरिन्टॅनको कल यहां अदालत में पेश किया गया। जॉनसन काउंटी पब्लिक डिफेन्डर्स ऑफिस के मिशेल डुरेट पुरिन्टन के वकील के तौर पर जिरह करेंगे।
जॉनसन काउंटी जिला अटार्नी के स्टीव होवे ने बताया कि पुरिन्टन को करीब 50 आरोपों का सामना करना पड़ेगा। एफबीआई भी इस गोलीबारी के साक्ष्य जुटाने में मदद कर रही है, क्योंकि कन्सास में घृणा संबंधी अपराध के लिए कानून नहीं है। यदि उनके एजेंट साबित कर सकते हैं कि पुरिन्टन ने जो किया वह घृणा अपराध है तो उसे संघीय आरोपों का सामना करना पड़ेगा जिसके तहत मौत की सजा तक दी जा सकती है।
पुरिन्टन को फिलहाल 20 लाख डालर नकद के मुचलके पर जॉनसन काउंटी कारागार में रखा गया गया है। अभियोजकों का दावा है कि पिछले बुधवार की रात को पुरिन्टन ने ओलाथे के आस्टिन रेस्त्रां के अंदर गोलीबारी की, जिसमें श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गयी और उनका एक भारतीय सहकर्मी आलोक मदसानी घायल हो गया। गोलीबारी में बीच बचाव करने वाला 24 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति भी घायल हो गया था। पुरिन्टन को गिरफ्तार कर लिया गया। गोलीबारी करने के लिए बृहस्पतिवार को उस पर हत्या का आरोप लगाया गया। इसके अलावा उसके उपर आलोक और ग्रिल्लोट पर हत्या का प्रयास करने का भी आरोप लगाया गया। शुक्रवार को उसे कन्सास भेज दिया गया।
Latest World News