A
Hindi News विदेश अमेरिका ‘किम जोंग-उन पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में चल सकता है मामला’

‘किम जोंग-उन पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में चल सकता है मामला’

अंतर्राष्ट्रीय अपराध अदालत (ICC) के एक कानूनी सलाहकार ने कहा है कि उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या में उनका हाथ पाए जाने पर वैश्विक न्यायिक अदालत में उन पर मामला चल सकता है।

Kim Jong Nam and Kim Jong Un | AP Photo- India TV Hindi Kim Jong Nam and Kim Jong Un | AP Photo

वॉशिंगटन: अंतर्राष्ट्रीय अपराध अदालत (ICC) के एक कानूनी सलाहकार ने कहा है कि उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या में उनका हाथ पाए जाने पर वैश्विक न्यायिक अदालत में उन पर मामला चल सकता है। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, व्यापक तौर पर माना जा रहा है कि घातक 'वीएक्स नर्व एजेंट' का प्रयोग करके किम जोंग नाम की हत्या की गई।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वॉयस ऑफ अमेरिका (VOA) के मुताबिक, अधिवक्ता ने कहा, ‘हत्या में जिस प्रकार के तत्व का इस्तेमाल किया गया, उसे देखते हुए अगर यह साबित हो जाता है कि उसके पीछे उनका हाथ था, तो सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और यहां तक कि आईसीसी भी उन पर मुकदमा चला सकती है।’ अधिवक्ता ने कहा, ‘आईसीसी में सीधे तौर पर जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाती है, निचले स्तर पर शामिल व्यक्तियों पर नहीं।’

कानूनी सलाहकार ने कहा, ‘आईसीसी के नियम के मुताबिक, अपराध का आदेश देने वाला ही जिम्मेदार होता है, भले ही वह अपराध को अंजाम देने में प्रत्यक्ष तौर पर शामिल न हो। अगर आपने हत्या का आदेश दिया तो इसकी जिम्मेदारी आप पर होगी।’

Latest World News