A
Hindi News विदेश अमेरिका खिज्र खान ने कहा, शुक्र है ट्रम्प कि यह आपका अमेरिका नहीं है

खिज्र खान ने कहा, शुक्र है ट्रम्प कि यह आपका अमेरिका नहीं है

न्यूयॉर्क: वर्ष 2004 में इराक में एक आत्मघाती बम हमलावर के हाथों मारे गए पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी मुस्लिम सैनिक के पिता ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को उनके कथित विभाजनकारी

khizr khan said thank god it is not trump america- India TV Hindi khizr khan said thank god it is not trump america

न्यूयॉर्क: वर्ष 2004 में इराक में एक आत्मघाती बम हमलावर के हाथों मारे गए पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी मुस्लिम सैनिक के पिता ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को उनके कथित विभाजनकारी विचारों के लिए आड़े हाथों लिया और संतोष व्यक्त करते हुए कहा शुक्र है कि यह आपका अमेरिका नहीं है। सेना के दिवंगत कैप्टन हुमायूं खान के पिता, 66 वर्षीय खिज्र खान ने पहली बार खुल कर चुनाव प्रचार में उतरते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में एक भावुक अपील की।
 
उन्होंने सवाल किया डोनाल्ड ट्रम्प, क्या आपके अमेरिका में मेरे बेटे कैप्टन हुमायूं खान के लिए जगह होगी? क्या आपके अमेरिका में मुस्लिमों के लिए जगह होगी? क्या आपके अमेरिका में लातिन अमेरिकियों के लिए जगह होगी? क्या आपके अमेरिका में अफ्रीकी अमेरिकियों के लिए जगह होगी? क्या आपके अमेरिका में ऐसे किसी व्यक्ति के लिए जगह होगी जो आपकी तरह नहीं है? खिज्र खान ने न्यू हैम्पशर के मैनचेस्टर में कहा शुक्र है डोनाल्ड ट्रम्प कि यह आपका अमेरिका नहीं है। खान के भाषण पर भीड़ ने जम कर तालियां बजाईं।

उन्होंने कहा, और मंगलवार को हम यह साबित करने जा रहे हैं कि अमेरिका हम सबका है। जुलाई में डेमोक्रेटिक नेश्नल कन्वेन्शन में दिए गए भाषण के बाद खिज्र खान खास तौर पर मुस्लिम अमेरिकियों के बीच राष्ट्रीय नायक बन कर उभरे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प पर करारे तंज कसने वाले खान को खासा समर्थन मिला है।

इराक में साल 2004 में एक आत्मघाती हमलावर के हाथों मौत का शिकार हुए अपने बेटे के लिए मरणोपरांत ब्रोन्ज स्टार और एक पर्पल हार्ट लेते हुए खान ने विवादित रियल एस्टेट कारोबारी ट्रम्प पर सीधा प्रहार करते हुए कहा था कि रिपब्लिकन उम्मीदवार ने न कोई बलिदान दिया और न ही कुछ कुर्बान किया है। इस टिप्पणी से पूरे देश को हतप्रभ करने वाले खान ने अपने गृह राज्य वर्जीनिया में हिलेरी क्लिंटन के लिए प्रचार किया और उनके लिए एक मिनट के प्रचार विग्यापन में एक भावुक अपील की। नम आंखों और भर्राए गले से खान ने सवाल किया कि क्या ट्रम्प के अमेरिका में उनके दिवंगत बेटे के लिए जगह है ?

खान और उनके परिवार का अपमान करने के लिए ट्रम्प की कई बार आलोचना कर चुकीं हिलेरी का परिचय खिज्र खान ने मैनचेस्टर में ऐसी महिला के तौर पर कराया जो मूलभूत अमेरिकी मूल्यों को संरक्षित रखेंगी। उन्होंने कहा कि क्लिंटन में लोग ऐसी नेता को देखते हैं जो इस देश के उन वास्तविक मूल्यों के लिए लड़ती हैं जिन पर इन चुनावों में ट्रम्प ने प्रहार किया। खान ने कहा कि कल का आम चुनाव अमेरिका और दुनिया का भविष्य तय करेगा।
जब हिलेरी क्लिंटन ने बोलना शुरू किया तब उन्होंने समर्थन के लिए खान को धन्यवाद कहा।

उन्होंने कहा इस चुनाव के बाद हमें जख्म भरने और सुलह सहमति के लिए कुछ काम करना होगा। सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति बनने का संकल्प जताते हुए क्लिंटन ने कहा कि यह विचार सर्वाधिक मूलभूत मानकों में से एक है कि अमेरिका उम्मीदों से भरा, समावेशी, बड़े दिल वाला और एकजुट है। राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी ने कहा हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह वह स्थान बना रहे जहां हर कोई आत्मसात कर लिया जाता है, जहां कड़ीे मेहनत करने के इच्छुक लोग आगे जा सकते हैं और आगे रह सकते हैं, जहां हम अमेरिकी सपने के महत्व को समझते हैं और मानते हैं तथा हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर व्यक्ति को जो मिले वह पर्याप्त हो, थोड़ा न हो।

Latest World News