वाशिंगटन: भारतीय मूल की सीनेटर हमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को अपने स्वीकृति भाषण (एक्सेप्टेंस स्पीच) में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन का समर्थन करने की अपील करेंगी और वह रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को जमकर घेर सकती हैं। बाइडन प्रचार अभियान ने इस भाषण के कुछ अंश जारी किए हैं जिसके अनुसार हैरिस उन मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाएंगी जो उनकी भारतीय मां ने उन्हें सिखाए हैं।
हैरिस के पिता जमैका से हैं। भाषण में हैरिस कहेंगी,‘‘ मैं उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो उन्होंने (मेरी मां ने) मुझे सिखाए हैं, उन शब्दों के प्रति जो मुझे विश्वास के साथ आने बढ़ना सिखाते है और उस दृष्टिकोण के प्रति जो अमेरिकों के पास पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचे हैं और उसके प्रति जिसे जो बाइडेन साझा करते हैं।’’ भाषण के अंश के अनुसार हैरिस ट्रंप की आलोचना करते हुए कहेंगी,‘‘ फिलहाल हमारे पास एक ऐसे राष्ट्रपति हैं जो आपदाओं को राजनीतिक हथियार बना लेते हैं। वहीं जो बाइडेन ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो हमारी चुनौतियों को उद्देश्य में बदल देंगे।’’
Latest World News