A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: अटार्नी जनरल के तौर पर जेफ सेशंस के नाम की पुष्टि

अमेरिका: अटार्नी जनरल के तौर पर जेफ सेशंस के नाम की पुष्टि

वाशिंगटन: अमेरिका के अगले अटार्नी जनरल के तौर पर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्वासपात्र जेफ सेशंस के नाम की आज पुष्टि हो गई। सेशंस के नाम की पुष्टि ऐतिहासिक रूप से अशांत प्रक्रिया

jeff sessions name confirmed of the attorney general - India TV Hindi jeff sessions name confirmed of the attorney general

वाशिंगटन: अमेरिका के अगले अटार्नी जनरल के तौर पर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्वासपात्र जेफ सेशंस के नाम की आज पुष्टि हो गई। सेशंस के नाम की पुष्टि ऐतिहासिक रूप से अशांत प्रक्रिया के बाद हुई। इस प्रक्रिया के दौरान सीनेटर को नस्ल एवं नागरिक अधिकारों पर उनके विचारों को लेकर घेरा गया। वर्ष 1997 से अलबामा से सीनेटर सेशंस को देश के 84वें शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी के तौर पर चुना गया। सीनेट में मतदान में कुछ दिनों की देरी के बाद 47 के मुकाबले 52 मतों के मामूली अंतर से सेशंस के नाम की पुष्टि की गई। मतदान पार्टियों की विचारधारा के आधार पर किया गया। 70 वर्षीय सेशंस ने रात में अलबामा सीनेटर के पद से इस्तीफा दे दिया। उम्मीद है कि उन्हें आज दिन में अमेरिका के अटॉर्नी जनरल के रूप में शपथ ग्रहण करवाई जाएगी।

सेशंस उन कुछ शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटरों में शामिल हैं जिन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के चुनाव मैदान में उतरने के शुरूआती दिनों से ही समर्थन दिया था। सेशंस इससे पहले स्वयं को एच1बी वीजा के विरोधी के रूप में दिखा चुके हैं। उनका मानना है कि भारतीय आईटी पेशेवरों के बीच लोकप्रिय यह कार्य वीजा अमेरिकी कर्मियों का रोजगार छीन रहा है। सेशंस ने अपने नाम की पुष्टि होने के तत्काल बाद और इस्तीफा देने से पहले अपने विदाई भाषण में अपने सहकर्मियों से एक दूसरे का सम्मान करने की अपील की।

सेशंस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति कानून के शासन में भरोसा करते है। अटार्नी जनरल के रूप में पदभार ग्रहण के बाद सेशंस का पहला काम यह होगा कि वह अमेरिका में मुस्लिम बहुल सात देशों से आव्रजन एवं सभी शरणार्थियों के आगमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने संबंधी शासकीय आदेश पर लगी रोक हटाने के लिए ट्रंप प्रशासन को कानूनी लड़ाई में जीत दिलाएं। सेशंस ने कहा, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद करना चाहता हूं। अपराध एवं हिंसा से अमेरिकी लोगों की सुरक्षा करने में उनका भरोसा है। वह राष्ट्रीय हित को पूरा करने वाले आव्रजन की कानूनी प्रक्रिया में भरोसा करते हैं।

अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम, कन्सन्र्ड विमेन फॉर अमेरिका की अध्यक्ष पेन्नी नैंस, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की अध्यक्ष रोन्ना मैक्डेनियल और अलबामा के जाने माने भारतीय अमरिकी वकील जगदीश कृपलानी ने सेशंस की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस पद के लिए चुने जाने पर बधाई दी लेकिन डेमोक्रेटिक सांसदों ने सेशंस के चयन की आलोचना की। सीनेटर पैट्रिक लीही ने नागरिक अधिकारों संबंधी चल रहे मामलों पर सेशंस की प्रतिबद्धता को लेकर चिंता व्यक्त की।

Latest World News