A
Hindi News विदेश अमेरिका कोलंबिया में इवान डुक ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

कोलंबिया में इवान डुक ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

कोलंबिया के बोगोटा में इवान डुक ने प्लाजा डी बोलिवर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, द कंजर्वेटिव राजनेता इवान डुक (42) सबसे युवा कोलंबियाई राष्ट्रपति हैं।

<p>colombia</p>- India TV Hindi colombia

बोगोटा: कोलंबिया के बोगोटा में इवान डुक ने प्लाजा डी बोलिवर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, द कंजर्वेटिव राजनेता इवान डुक (42) सबसे युवा कोलंबियाई राष्ट्रपति हैं। डुक का निर्वाचन जून में चुनाव अभियान के बाद हुआ था। इसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गुस्तावो पेट्रो को हराया था।

शपथ ग्रहण के बाद डुक ने अपने उपराष्ट्रपति मार्टा लुसिया रामिरेज को पद की शपथ दिलाई। रामिरेज कोलंबिया के इतिहास में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं। डुक, राष्ट्रपति राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सांतोस की जगह लेंगे।

अपने उद्घाटन संबोधन में मंगलवार को पूर्व वकील ने भ्रष्टाचार से निपटने व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वह वैचारिक विभाजन व देश के सामाजिक विखंडन को दूर करना चाहते हैं।

Latest World News