वॉशिंगटन: इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन ने चुनाव के दिन अमेरिकी मतदाताओं के कत्लेआम का आह्वान किया है और मुसलमानों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग नहीं लेने की अपील की है। अमेरिका आधारित एक आतंकी निगरानी संगठन ने यह दावा किया है। एसआईटीआई खुफिया संगठन के निदेशक रित्ज कात्ज ने ट्विटर पर कहा है कि इस्लामिक स्टेट के अल हयात मीडिया सेंटर द्वारा एक आलेख में इन धमकियों का जिक्र किया गया है।
इसमें यह बताया गया है कि आतंकवादी आपका कत्लेआम करने और आपकी मतपेटियों को नष्ट करने आये हैं। यूएसए टूडे की खबर के मुताबिक यह चेतावनी सात पन्नों के घोषणापत्र में दी गई है जिसका शीषर्क ‘द मुर्ताद वोट’ है।
आलेख में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी की इस्लाम और मुसलमान विरोधी नीतियों में कोई अंतर नहीं बताया गया है। एफबीआई ने एक बयान में कहा है कि आतंकवाद रोधी और आतंरिक सुरक्षा समुदाय सतर्क बने हुए हैं।
Latest World News