वाशिंगटन: पेंटागन का कहना है कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के या ISIS खोरासान प्राविंस के नाम से पहचाने जाने वाले आईएसआईएस के समूह का युद्धग्रस्त देश में प्रभाव बढ़ नहीं रहा है बल्कि वह जो भी उसका थोड़ा-बहुत नियंत्रण है उसे बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने पत्रकारों से कहा, वह लगातार एक चुनौती बना हुआ है लेकिन इस समय मुझे यह बढ़ता हुआ नहीं दिख रहा। मुझे जो दिख रहा है कि वह जो भी उसका थोड़ा-बहुत नियंत्रण है, उसे बनाए रखने के लिए वह संघर्ष कर रहा है। (चीन के साथ संबंधों का मिल रहा है लाभ: व्हाइट हाउस)
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, आईएसआईएस-के नंगरहार क्षेत्र के पहाड़ों में एक बहुत छोटे से इलाके में सीमित है, जिससे कोई खतरा उत्पन्न नहीं होता जैसा कि वह करना चाहेगा। लेकिन हम वहां उसे मात देने के लिए निरंतर अपने साथियों के साथ करना जारी रखेंगे। हम उसे पैर जमाने का मौका नहीं देना चाहते। अफगानिस्तान में ISIS की उपस्थिति को उन्होंने एक परेशानी और विकास का एक लक्षण या प्रतिबिंब दोनों बताया।
डेविस ने कहा, इराक और सीरिया में जब ISIS समाप्ति के कगार पर है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि वह अन्य स्थानों पर अपने पैर जमाने की कोशिश करेगा, जहां इराक और सीरिया की तुलना में उनके लिए माहौल अधिक अनुकूल हो। इराक और सीरिया में अभियान की सफलता के स्वरूप वहां माहौल अब उनके अनुकूल नहीं रहा है। पेंटागन के प्रवक्ता ने विदेशी पत्रकारों से कहा, हम अल कायदा और उसके सहयोगियों सहित आईएसआईएस खोरासान प्रोविंस या आईएसआईएस-के के खात्मे के लिए काम करने को प्रतिबद्ध रहेंगे।
Latest World News