A
Hindi News विदेश अमेरिका IS उकसा रहा लोन-वुल्फ अटैक के लिए लोगों को: ओबामा

IS उकसा रहा लोन-वुल्फ अटैक के लिए लोगों को: ओबामा

दुनियाभर में हो रहे हमलों पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को चेताते हुए कहा हमलों के पीछे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का हाथ है

is incouraging people for lone-wolf- India TV Hindi is incouraging people for lone-wolf

वाशिंगटन: दुनियाभर में हो रहे हमलों पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को चेताते हुए कहा हमलों के पीछे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का हाथ है और वह लोगों को अकेले हमले (लोन-वुल्फ अटैक) के लिए उकसा रहा है।

ओबामा ने पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "IS सीरिया और इराक में लगातार हार रहा है, पर वह अब भी इस तरह के हमलों को उकसाने में सक्षम है"। 

ओबामा के मुताबिक, अलकायदा से अलग IS लोगों को अकेले हमला करने के लिए उकसा रहा है, जिसके बारे में पता लगा पाना तथा रोक पाना अपेक्षाकृत मुश्किल होता है।

ओबामा के अनुसार, "IS ने समझ लिया है कि यदि वह कुछ लोगों को या एक भी व्यक्ति को सबवे अथवा परेड पर हमले के लिए मना लेता है.. और इसमें हजारों लोगों की जगह कुछ लोग भी मारे जाते हैं तो भी इससे लोगों में डर व आशंकाएं फैलेंगी और दबदबा बढ़ेगा। 

Latest World News